प्रयागराज,,,,कोरोना बंदी के चलते जनपद में जिला प्रशासन के साथ सिविल डिफेन्स के अधिकारी व स्वयसेवक आपके हर प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर है इसकी जानकारी समाजसेवी दुकान ने दी
समाजसेवी दुकान जी ने लोगो से अनुरोध किया कि ,,, आप घर से बाहर न निकले सावधानी बरते कोई परेशानी दिक्कत हो तो तुरंत मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करे पूरे शहर केे हर मोहल्ले मे सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ता मौजूद हैं
आपके सहयोग के लिए निम्न मोबाइल न० दिए जा रहे है ,,,,,,,, उपनियन्त्रक ओमकार शर्मा, 9415614756,
पोस्ट वारडेन दुकानजी, 9919144420,
स्टाफ आफिसर रवि दिवेदी, 8707614512,
ए डि सी राकेश तिवारी, 9415215020,
चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता, 9415289384,
आई सी ओ आशीष बाजपेयी 9935964730,
डिप्टी पोस्ट वारडेन सुभाष वैश्य, 9415847684,
ये नम्बर 24 घंटे आप कै लिये उपलब्ध रहेगे,,,, कोरोना जैसी महामारी संक्रमण पर काबू पाने के लिए सिविल डिफेन्स के स्वयसेवक पूरे शहर मे सहयोग देने के लिए मुस्तैद है स्वयसेवक लोगों को सेनेटराईज करने के लिए बता रहे हैं इस वायरस मे सावधानियां बहुत जरूरी है साथ ही सिविल डिफेन्स के नियन्त्रक जिलाधिकारी उपनियन्त्रक ओमकार शर्मा, चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता,ऐ डी सी राकेश तिवारी, सादिक सिद्दकी,रौनक़ गुप्ता जैसे लोगों को सक्रियता बनाये रखने के साथ हर तरफ नजर रखे है
वही सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी घूम घूम कर हर प्रकार से जागरूक के साथ सावधानी बरते घर से न निकले अपने स्वयसेवको को अपने मोहल्ले में जो सहयोग हो करे और कहे अगर आपकों कोई परेशानी दिक्कत हो रही है तो108/112 एम्बुलेंस सेवा पर फोन करे
अगर किसी नम्बर पर सम्पर्क नही हो पा रहा है तो पास मे थाने के आला अधिकारी को बताये या सिविल डिफेन्स के लोगों के दिये गये नम्बर पर सूचित करे कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अपने घर आसपास साफ स्वच्छ बनायें रखें घर से बाहर न निकले प्रधानमंत्री जी के लाग डाउन के साथ सासन प्रसासन के नियमों का पालन करे