कोरोना बंदी के चलते प्रयागराज पुलिस ने किया सराहनीय कार्य,,, वितरण किया सफाईकर्मियों को ग्ल्ब्स,मास्क,जूते और गरीबो को खाना


प्रयागराज ,,, जनपद की पुलिस कोरोना बंदी के चलते किया कई सराहनीय कार्य जिसकी स्थानीय लोगो में खूब प्रशंसा हो रही है 



गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोरोना से बचाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस लाईन में सफाईकर्मियों को ग्ल्ब्स,मास्क और जूते वितरित कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कोरोना से सभी का बचाव करनें हेतु प्रोत्साहित किया 




इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी प्रथम व थाना शाहगंज पुलिस द्वारा स्टेशन चौराहा के पास गरीब, असहाय, लोगो को भोजन वितरित किया गया।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस लाईन में साफ-सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया




इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रयागराज द्वारा गरीब, असहाय, लोगो को भोजन वितरित किया गया।




इसी क्रम में बैहराना चौकी प्रभारी अमर सिंह परमार के द्वारा कालभौरों मंदिर के सामने और लेबर चौराहे रामबाग रेलवे स्टेशन के पास असहाय और गरीब लोगों को लांच पैकेट वितरण किया गया



इसके अलावा क्षेत्र मे भ्रमण करते हुए लाउस स्पीकर के माध्यम से लोगो को अपने घरों में रहने के लिए अनुरोध किया और  साथ मे दुकानदारो को कालाबाजारी न करने की चेतावनी दी अगर ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात कही और लोगो से अपील की कि कोई दूकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेकर सामान बेचता हो तो तुरंत सूचित करे जिसपर उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके