कोरोना समर्थक गरीब राहगीरों ने पैदल ही निकल पड़े अपने घर की ओर 


प्रयागराज ,,, पूरा भारत देश सम्पूर्ण  लॉक डाउन के चलते यूपी प्रयागराज में कोरोना समर्थक गरीब राहगीरों ने पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े जिसमे बच्चे और महिलाये शामिल थे चौक मोहल्ले से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने घटनाएँ दैनिक अखबार के प्रतिनिधि को बताया कि हम लोग झालवा से हनुमाना रीवा जाने के लिए निकने है जिसमे सूरजभान, रामलाल, सावित्री देवी और एक ढाई वर्ष का बच्चा शामिल थे  



इसी क्रम में राहगीर बद्री प्रसाद, कमलेश, व  रविन्द्र कुमार कौशाम्बी से चाकघाट एमo पीo अपने घर के लिए निकल पड़े है  जिनको रास्ते में कोई खाने पीने की दुकाने नहीं मिली थके हारे राहगीर सुबह 8 मनौरी कौशाम्बी से चलकर 8 शाम तक प्रयागराज चौक तक पहुचे ये कब घर पहुचेगे और कैसे पहुचेगे इसकी चिंता उन्हें सता रही थी इन्हें स्थानीय प्रशासन से मद्दत की गुहार है