लखनऊ क्वीन मैरी अस्पताल के बाहर स्थानीय लोगो ने वितरण किया खाना 


लखनऊ,,,,  लॉगडाऊन के दौरान लखनऊ शहर के केजीएमयू के क्वीनमैरी अस्पताल में पास गर्ववती महिलाओ व उनके परिजनों को स्थानीय लोगो ने भोजन की व्यवस्था का जिम्मा लिया है ऐशबाग स्थित ईदगाह के पीछे रहने वाले नागरिको ने रोज रात्रि में एक ठेले पर कच्चा खाना दाल,चावल,सब्जी,रोटी,व पानी की बोतल लेकर क्वीन मैरी ग्रेट पर पहुंचकर लखनऊ व बाहर से आये मरीजो के परिजनों को खाना वितरण कर रहे है 


मौजूद फजिल हुसैन ने जीएन न्यूज के संवाददाता को बताया कि मेरे मोहल्ले के लोग मेरे साथ है मै जब तक लॉगडाऊन रहेगा तब तक लगातार क्वीनमैरी अस्पताल में आने वाले सभी लोगो की खाने पानी की व्यवस्था करता रहूगा ।                


इसके अलावा लखनऊ पश्चिम विधानसभा के समाज सेवी कामिल खान ने पश्चिम विधानसभा के सआदतगँज क्षेत्र में समराही चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह के साथ ज़रूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया।



रिपोर्ट संजय सक्सेना