लखनऊ,,,, लॉकडाऊन के चौथे लखनऊ शहर में अजीबो तरह के नजारे देखने को मिला। सामाजिक् सस्थाएं व लखनऊ पुलिस मिलकर जरूरतमंद और भूखे लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे है कही भूखे लोगो को खाने के पैकेट बॉट रहे है, तो कही राहगीरों को घर न जाने के किए निवेदन कर रहे है आप जहा है वही रुक जाये प्रशासन हर संभव मद्दत आपकी करेगी
112 पुलिस कन्ट्रोल रूम की पुलिस जरूरतमदों के यहाँ राशन,सब्जी आदि पहुचा रहे है तो वही स्थानीय सामाजिक संस्थाओ के लोग ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के देशी घी का काजू का हालुआ व खाने में तहरी खिला रहे है।
दुसरे जिले के लोग बाहर निकल कर पैदल ही बस अडडे के लिए निकल पड़े है। एक परिवार बाजार खाला थाना क्षेत्र बिल्लौचपुरा से निकल परिवार के साथ पिजड़े में तोता लेकर ऐशबाग ईदगाह होते पैदल बस अड्ड़े कैसरबाग जाते मिले । जब जीएन न्यूज के टीम ने जानकारी ली तो बताया कि मै परिवार साहित मुजफरपुर जा रहा हूँ मेरे पास खाने पीने व रहने की कोई ब्यवस्था नहीं है और न ही कोई काम ,, कैसे अपना और अपने परिवार का जीवन बसर करू इसलिए अपने घर को जाने के लिए विवश हु
सामाजिक संस्था सेनेक्टरी एसोशियसन के पदाधिकारी व शिव परमात्मा की कृपा से कुन्डरी रकाबगंज के मनोज बर्मा अपनी टीम के साथ दो पाहिया वाहन से सेवा करने में जुटे हुए है।
रिपोर्ट संजय सक्सेना