लॉक डाउन के चलते गरीब महिला का जीना हुआ दूभर प्रशासन की अनदेखी 


चित्रकूट,,,, मऊ विकासखंड के अंतर्गत कलचिहा ग्राम पंचायत में लॉक डाउन के चलते एक विधवा महिला का जीना हुआ दूभर बीते तीन दिनों से महुआ आंवला खाकर भूख की तड़प मिटाने को मजबूर है स्थानीय प्रशासन ने की अनदेखी  


बता दे कि लाकडाउन होने के बाद गरीब विधवा महिला भूख की तड़प में बेहाल है वह गांव के लोगो से आटा मांग कर अपनी भूख को मिटा रही है आसपास के कुछ लोग उसे राशन दे देते है तब उसके घर में चूल्हा जलता है 


कलचिहा की रहने वाली विधवा महिला गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय गिरजा शंकर पति की लगभग 6 साल पहले बैंक के कर्ज़ तले दबे होने से मृत्यु हो गई,, उक्त विधवा महिला को आज तक सरकारी योजनाओं का  कोई लाभ नहीं मिला है इसके अलावा 
बरगढ़ पाठा गांव में ऐसे कई परिवार है जो भूखे रहकर मौत की लड़ाई लड़ रहे


रिपोर्ट ज्ञान चंद्र शुक्ल