क्षेत्र में पहुँचेगा हर गरीब के घर राशन,,,, कोई भूखा न रहेगा ,,,करमा चौकी प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह
प्रयागराज ,,, कोरोना महामारी को हराने के लिए घूरपुर थाना के अंतर्गत करमा चौकी प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने जरूरतमंद गरीबो को क्षेत्र में जाकर राशन एवं खाने-पीने की सामग्री पंहुचा रहे है और साथ में लोगो को जागरूक करते हुए कह रहे है कि आप लोग घर से न निकले, घर से निकलना आपके लिए खतरा है
कोरोना वायरस आपके घर में आकर आपके परिवार को भी संक्रमित कर सकता है, किसी भी तरह की कोई भी असुविधा हो फौरन प्रयागराज पुलिस को सूचना दें, आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा, आप अपने घर में रहें सुरक्षित रहें, खाने-पीने का हर जरूरी सामान आपके घर तक पहुंचाने की हमारी जिम्मेदारी है । उनके इस सराहनीय कार्य से लोगों ने आभार व्यक्त किया ।