प्रयागराज ,,, लॉक डाउन के चौथे दिन स्थानीय लोगो ने मानवता का परिचय दिया,,,, कोरोना बंदी की मार झेल रह गरीबो को खाना खिलाया और पलायन हो रहे राहगीरों को हर संभव मद्दत पहुचाई,,,,
स्थानीय प्रशासन , सामाजिक सस्थाओ के अलावा स्थानीय लोग भी जगह जगह भोजन बनवाकर भूखे व असहाय लोगो को खाना खिला रहे है जिसमे गरीब मजदूर, रिक्शा चालक, दूरदराज से आये वाहन चालक व पलायन हो रहे राहगीरों शामिल है
मुठ्ठीगंज कल्लू कचौरी चौराहे पर युवा लोगो ने पूरी सब्जी बनाकर गरीब असहाय व पलायन कर रहे राहगीरों को खाना वितरण किया जिसपर स्थानीय प्रशासन ने भी इनकी मद्दत की ,,, जिसमे अनुज प्रजापति, अमित केसरवानी, लवकुश केसरवानी, विनोद केसरवानी, जग्गा केसरवानी, विकाश चतुवेदी, अनुज शर्मा, गोलू केसरवानी, सुभम केसरवानी आदि लोगो ने खाना वितरण में अपना सहयोग किया
इसी क्रम में बैहराना पुलिस चौकी के पास पार्षद जगमोहन गुप्ता के अगुवाई में 24 घंटे भोजन वितरण की ब्यवस्था की गई है जहा पर सैकड़ो लोग रोज खाना खा रहे है दूरदराज से पलायन कर रहे राहगीरों, रिक्शा चालक, गरीब असहाय मजदूर, के अलावा अन्य राज्यों से आये वाहन चालक जो खाध सामग्री लेकर आये है पर लॉक डाउन के चलते उन्हें बाजार में कुछ भी नहीं मिल पा रहा है इसके अलावा इनकी टीम राहत कैम्पों में भी खाना पहुचकर भूखे को खाना खिला रहे है जिसमे पूर्व पार्षद दिनेश गुप्ता, प्रदीप साहू, आदि लोगो शामिल है
इसके अलावा ठठेरी बाजार कोतवाली से कुछ दूकानदार छोटा हाथी वाहन से जगह जगह भोजन वितरण कर रहे है इनकी टीम मलिन बस्तिओ में जाकर गरीब असहाय लोगो को खाना खिला रहे है जिसमे राज कुमार रावत, दिनेश प्रताप सिंह, सौरभ, ठाकुर चाचा व आदित्य कुमार शामिल है