प्रयागराज पुलिस के द्वारा गरीबो को कई जगह वितरण किया गया खाना  


प्रयागराज ,,, कोरोना बंदी के चलते प्रयागराज पुलिस ने कई जगहों पर भोजन वितरण की ब्यवस्था सुनिक्षित की और उनके समीप जाकर गरीबो व असहायों लोगो को निशुल्क भोजन कराया, पुलिस का यह मानवीय कार्य सहरानीय है जिसपर लोगो ने खूब प्रसंशा की ,,,,, 


प्रयागराज कैन्ट पुलिस द्वारा गरीब,असहाय लोगो को आवश्यक खाद्य पदार्थ वितरित किया गया।



थाना प्रभारी नैनी द्वारा गरीब,असहाय, लोगो को आवश्यक खाद्य पदार्थ वितरित किया गया।


सब धर्मों की सीख यही,, जीवन की बस रीत यही 
मानवता में बस जा ए मानुष,, हार नहीं है, जीत यही



इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बारा और बारा थाना प्रभारी के द्वारा गरीब, असहाय, लोगो को आवश्यक खाद्य पदार्थ वितरित किया गया।



थाना करैली पुलिस द्वारा गरीब,असहाय लोगो को आवश्यक खाद्य पदार्थ वितरित किया गया।


प्रेम सदा मन में राखिये, मानवता हो धर्म,,,, बने मिसाल उपकार की, रहे एकता मर्म।



क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय द्वारा चौकी क्षेत्र बैहराना के समस्त गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को लंच पैकेट वितरित किया गया।



चौकी बैहराना की टीम द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन वितरित करते हुए।