प्रयागराज,,, क्षेत्रधिकारी दितीय व थानाध्यक्ष सिविल लाइंस बृज नारायणसिंह मय आला अधिकारियों सहित आज सुबह-सुबह मुंडेरा मंडी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनभर दुकानदारो की गिरफ्तारी की,,,,
यहाँ पर बार-बार शिकायत आ रही थी कि थोक व्यापारी मंडी में आते हैं और सस्ती दरों पर थोक माल खरीदने करते समय वहां मौजूद फुटकर व्यापारी बार-बार उचित दर को बिगड़ते हुए फुटकर में समान ले जाते हैं जिसके कारण जनपद शहरवासियों को महंगी सब्जी मिलती है
इस पर कार्यवाही करते हुए लगभग 9 से अधिक फुटकर व्यापारियों के कारण जबरन दाम बढ़ने व अवैध रूप से सब्जी की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दर्जनभर लोगों की गिरफ्तारी हुई
बता दे कि 21 दिन के लोग डाउन में शहर के क्षेत्रों में ठेला सब्जी वालों की नियुक्ति की गई है और लोगों की बार-बार शिकायत आ रही थी कि वह सब्जी महंगी मिल रही है जिस पर यह कार्रवाई हुई
रिपोर्ट राजुल शर्मा