समाजसेवी कामिल खान ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले को पहुचाया राशन व अन्य खाद्य सामग्री


लखनऊ,,, 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते पश्चिम विधानसभा के समाजसेवी कामिल खान ने राजाजीपुरम मोहल्ले में जाकर  ज़रूरतमंदों को राशन व अन्य खाद्य सामग्री वितरित किया,


उन्होंने बताया कि ,,, बंदी के इस दौर में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगो को अपना परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है न पैसा , न काम, और न ही राशन ऐसे स्थिथि में ये असहाय मजदूर क्या करे और कहा जाये ,, जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ ऐसे लोगों की पहचान कराकर उनतक राशन व अन्य खाद्य सामग्री पहुचाया जा रहा है


इसके अलावा  पान्डेय गंज पुलिस ने तमाम जरूरत मंदो को राशन का वितरण किया। वही तिलकनगर बीएसपी के नेता राजेश जायसवाल व क्षेत्रीय नागरिको ने गरीब, रिक्शा चालक, समेत तमाम लोगो को क्षेत्रो में जाकर भोजन कराया


रिपोर्ट संजय सक्सेना