सीएम योगी ने लखनऊ में भोजन वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण


लखनऊ,,, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण मंडप महानगर, लखनऊ में भोजन वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे व अन्य आला अधिकारी साथ में मौजूद रहे।


उन्होंने बताया कि हर एक मजदूर, जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूर, जो भी गरीब तमके के लोग हैं उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई गई है। इसके अलावा  उत्तर प्रदेश के हर एक जिलें व तहसीलों में भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है। तहसील से भोजन अधिकारियों द्वारा जनता तक पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए सरकारी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।


वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेता व मंत्रीगण सभी लोग कोरोना वायरस जैसी इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है वही प्रशासन जी तोड़ मेहनत कर जनता तक हर जरूरी सामान पंहुचा रहे है। मुख्यमंत्री स्वयं पूरे प्रदेश पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिलेंवार रिपोर्ट भी ले कर रहें।



रिपोर्ट पीयूष द्विवेदी