प्रयागराज ,,, लॉक डाउन के चलते जनपद के अधिकांश समाजसेवी संगठन गरीबो को राशन पहुचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है तो वही प्रशासनिक अमला भूखे गरीबो को खाना पहुचाने के लिए प्रयासरत है कोई भूखा न रहे इस दिशा में सरकारी अमला और सामाजिक संगठन क्षेत्र में गरीबो को राशन व भूखे को खाना खिलाने में एकजुटता दिखा रहे है
इसी दिशा में सेवा भारती प्रयागराज विभाग के अध्यक्ष सुजीत सिंह, समाजसेवी सुधीर शर्मा, स्वयसेवक विवेक पाण्डेय, अरविन्द, अजित, विजय प्रताप आदि लोगो ने नैनी के लावाईन ग्राम सभा के उरिया गांव में व चाडी गांव के मल्लाह बस्ती में जाकर आदिवासी बस्तियों में आज 35 पैकेट, चावल, आटा, नमक, तेल, गुड़ व माचिस आदि का वितरण किया, गरीब आदिवासियों को राहत सामग्री मिलाने पर उनके चेहरे खिल उठे,