उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित करने हेतु 3000 पैकेट भाजपा महानगर अध्यक्ष को सौंपा


प्रयागराज ,,,,यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रयागराज महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी को  3000  पैकेट खाद्य सामग्री गरीबो, असहयो व मजदूरो को वितरित करने के लिए मुहैया कराया जिसे प्राप्त कर केशव प्रसाद मौर्या उन्होंने हृदय से आभार व्यक्त किया,


पूरे देश में लॉक डाउन के चलते गरीबो, असहयो व मजदूरो का जीना दूभर होता जा रहा है कोई कार्य न होने के कारण उनको अपना परिवार चलाने में काफी मुशिकलो का सामना कर पड़ा रहा है इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए प्रदेश के मुखिया ने कई जगह राहत कार्यक्रम चला रहे है पूरा प्रशासनिक अमला भी इसी कार्य में लगा हुआ है कि प्रदेश में कोई गरीब भूखा न सोये,


इसी क्रम में सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गरीबों को वितरिक करने के लिए  3000 पैकेट खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने 300 बूथों पर मलिन बस्तियों व झोपड़पट्टीयो में जाकर गरीबो, असहयो व मजदूरो को खाद सामग्री का वितरण किया जिसमे मुख्य रूप से छीतपुर, छोटा बघाड़ा ,लकड़ मंडी ,बैरहना ,मलाक राज, बलुआ घाट, रामबाग, बाई का बाग, आजाद स्क्वायर, साउथ मलाका, राजाबारा का हाथा, बाबाजी का  बाग,  बहादुरगंज, चक आदि मोहल्ले शामिल थे खाद सामग्री पाकर गरीबो के चेहरे खिल गए, 


खाद्य सामग्री वितरित करने वालों में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी, मनोज मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, किशोरी लाल, राजू वर्मा , परमानंद वर्मा, गौरी शंकर वर्मा, शांतनु जायसवाल, धीरज केसरवानी, अभिषेक कुमार, मुकेश लारा, त्रियुगी नारायण दीक्षित , घनश्याम जायसवाल, हिमालय सोनकर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे