प्रयागराज ,,, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हिंदुस्तान युवा उत्थान समिति के अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज के रजनीकांत श्रीवास्तव ने 9 संकल्पों से 9 दिए जलाकर राष्ट्र के नाम सन्देश दिया है
पहला संकल्प स्वच्छता का,,, दूसरा संकल्प परोपकार का,, तीसरा संकल्प सरकार के आदेशों का अक्षर से पालन,,, चौथा संकल्प सुरक्षाकर्मियों का सम्मान,,,, पांचवा संकल्प स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान,,,, छठवां संकल्प सफाई कर्मियों का सम्मान,, सातवा संकल्प राष्ट्रभक्ति,,,,, आठवा संकल्प सबका साथ एवं सबका विकास,,,, शेष नौवा दिए हमने माननीय प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु के लिए जलाएं
जहां एक ओर माननीय प्रधानमंत्री 130 करोड़ भारतवासियों की चिंता कर रहे हैं वही हम सब भरत भूमि निवासियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि मैं अपने प्रधानमंत्री का दीर्घायु की भी कामना करें