आगरा,,,,, आरोही इवेंट्स के निदेशक अमित तिवारी ने बताया " ज़िन्दगी मन से जियो" नामक ऑनलाइन लाइव शो में रिचर्ड जेम्स ने सारे गाने ज़िन्दगी शब्द से जुड़े हुए गाये। लगातार 1 घंटे तक चला आरोही इवेंट्स का ये लाइव शो लगभग 30 से 35 गाने रिचर्ड ने गाये। लगातार लोगों का पेज पर आना बढ़ रहा था संख्या कम होने की जगह बढ़ती जा रही थी क्योंकि 1 के बाद एक सुपरहिट गानों की लाइन लगी हुई थी, साथ ही साथ लोग कमैंट्स में अपनी फरमाइश भी भेज रहे थे,ऐसा कुछ नज़ारा रहा आज के लाइव शो का।
रिचर्ड जेम्स में अपनी जादूभरी आवाज़ में लगातार गाने गाए जैसे प्यार ज़िन्दगी है,तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नही ,तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे, तू मेरी ज़िंदगी है, ज़िन्दगी के सफर में गुज़र जाते है,ज़िन्दगी प्यार का गीत है, ज़िन्दगी की यही रीत है, ज़िन्दगी की तलाश में हम, ज़िन्दगी की न टूटे लड़ी, ज़िन्दगी के सफर में गुज़र जाते है, ज़िन्दगी 1 सफर है सुहाना, तुझे नज़र नही ज़िन्दगी आदि गानों पर वीवर्स ने आनंद लिया।
अंत मे फेसबुक पेज पर देख रहे लाइव शो पर लोगों की फरमाइश के कमेंट आने लगे रिचर्ड ने उनको भी लगातार गाया व दर्शोकों का दिल जीत अपने घर मे ही स्टूडियो बना डाला।
आरोही संस्था का दूसरा लाइव शो अब 30 अप्रैल को शाम 5 बजे से इसी पेज पर इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट 2020 पर लाइव दर्शाया जाएगा।