मध्यप्रदेश/खण्डवा,,,,, जिले के नगर पंधाना में लॉक डाउन के चलते SDM पंधाना राहुल गुप्ता ने बताया कि पन्धाना शहर स्थित मुख्य बाजार क्षेत्र जिसमे बस स्टेशन से गाँधी चौक पर स्थित आवश्यक वस्तुओं की दुकाने छोड़ कर सारी दुकाने बंद रहेगी।
मुख्य बाजार मार्ग पर स्थित सब्जी की दुकाने वर्तमान में चालू व्यवस्थानुसार बस स्टेशन के पीछे ग्राउंड पर लगेगी।
साप्ताहिक हाट बाजार नही लगेंगे साथ ही पंधाना तहसील की बड़ी ग्राम पंचायत बोरगांव बुजुर्ग जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाज़ार एवं बाघेश्वरी चौक से लेकर सहकारी समिति तक स्थित आवश्यक वस्तुओं की दुकाने छोड़ कर सारी दुकाने बंद रहेगी।
रिपोर्ट चंद्रशेखर महाजन