AIMIM के कार्यकर्ताओ ने गरीब जरुरतमंदो को वितरित की राशन सामग्री व खाना


प्रयागराज,,,   गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन  AIMIM जिला इलाहाबाद यूनिट द्वारा लॉक डाउन के 9वें दिन करेली थाना अंतर्गत दलित बस्ती मदारीपुर में गरीब परिवारजनों को 50  पैकेट राशन किट वितरित की राशन किट में आटा, चावल, आलू, प्याज, और अरहर की दाल मौजूद था इसके अलावा चौफटका ब्रिज के नीचे जगमल का हाथा, राजरूपपुर आवास योजना, कालिंदीपुरम एवं जफीर की पुलिया करेली क्षेत्रों में लंच पैकेट वितरित किया


इस मौके पर  जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम, पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद,  इफ्तेखार अहमद, मंदर मोहम्मद, रेहान फैसल वारसी, मोहम्मद  उस्मान, दानिश अंसारी, मौलाना इमाम हसन, शेरअली एवं आशिक़ुर रहमान आदि लोग उपस्थित रहे l