अखिल भारतीय केसरवानी बैश्य समाज की ओर से वितरित किया गया राशन सामग्री


प्रयागराज ,,, कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान गरीब मजदूरो व असहाय लोगो की हालत काफी दैयनीय होती जा रही है जिसके चलते उनको अपना परिवर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है ऐसे लोगो को राहत पहुचाने के लिए अखिल भारतीय केसरवानी बैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा मोहन गुप्ता के द्वारा उनके बड़े बेटे अनूप गुप्ता के हाथो से महेवा के दलित बस्ती में राशन सामग्री वितरित किया जिसमे दाल, चावल, आटा, सब्जी, मसाला, आदि मौजूद था 


इस अवसर पर केसरवानी समाज के अनूप केसरवानी के अलावा अन्य सहयोगी मौजूद रहे