अम्बरगंज चौकी क्षेत्र से बुद्धवार से लापता मूकबधिर युवती को वजीरगंज पूलिस ढूढ़ निकाला

जीएन न्यूज लखनऊ व्हात्सप्प ग्रुप में चलायी थी गुमशुदी की खबर जिसके तहत 2 घंटे में मिली युवती



लखनऊ। थाना संहादतगंज अम्बरगंज चौकी क्षेत्र से मूकबांधिर युवती शबा परवीन उम्र लगभग 22 वर्ष बुद्धवार की शाम घर के सामने खेलते समय गायब हो गयी थी। परिजनो ने इसकी गुमशुदगी की खबर सहादतगंज थाने में दर्ज करा दी,,,  रिपोर्ट दर्ज होने के उपरान्त लखनऊ पुलिस शहर के समस्त थानों में गुमशुदगी सूचना प्रेषित कर दी।


थाना संहादतगंज अम्बरगंज चौकी क्षेत्र से मूकबांधिर युवती शबा परवीन उम्र लगभग 22 वर्ष बुद्धवार की शाम को घर के सामने खेलते समय अचानक गायब हो गयी थी युवती की तलाश में जब उसके माँ बाप शाम रात आठ बजे केआसपास खजुहा चौकी प्रभारी सुशील कुमार यादव चेंकिग के दौरान मिले तो उनसे बताया कि मेरी बेटी कल से गायब है जिसकी गुमशुदगी सूचना सम्बंधित थाने को दी जा चुकी है  उसी दौरान वहा मौजूद जीएन न्यूज के पत्रकार संजय सक्सेना ने बताया कि शाम तीन बजे लगभग नादान महल रोड पब्लिक लाडरी के सामने यह युवती नजर आई थी और वह पानी पीने के लिए मांग रही थी 


फोटो देख पहचान कर पत्रकार संजय सक्सेना ने मूकबांधिर युवती शबा परवीन की फोटो जी एन न्यूज़  लखनऊ व्हात्सप्प ग्रुप में डाल दिया था ग्रुप में खबर चलने के उपरान्त लगभग 2 घंटे में जानकारी मिली की कि वह युवती करीब 8 बजे अमीनाबाद झण्डा वाले पार्क के आसपास देखी गयी है जिसपर चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा ने कड़ी मशकत करके युवती को तलाश कर उसके परिजनों को सौंप दिया। बेटी को पाकर उनके परिजनों ने चौकी प्रभारी पवन मिश्रा व जी एन न्यूज़ पत्रकार संजय सक्सेना को धन्यबाद देते हुए उन्हें आभार प्रगट किया।