प्रयागराज.... लाकडाउन के चलते औघोगिक क्षेत्र थाना पुलिस को मिली बडी़ सफलता धारा 307 का वांछित अपराधी कडी़ मशक्कत के बाद हुआ गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस की चुनौती इन दिनों काफी बढ़ गई है एक ओर लॉक डाउन का अनुपालन करवाना तो वही दूसरी ओर कानून ब्यवस्था बनाये रखना,, पुलिस इन दिनों अपराधियो पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है और उसे सफलता भी मिल रही है
एसएसपी प्रयागराज के निर्देशित पर अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाने के उदेश से चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी करछना के निर्देशन थाना औघोगिक क्षेत्र गठित टीम उपनिरीक्षक रवि कुमार कटियार के अगुवाई में धारा 307 के वांछित अपराधी अभय प्रताप सिंह पुत्र अवधेश प्रताप सिंह निवासी नेवादा को गिरफ्तार कर बडी़ सफलता हासिल की है गठित टीम में उपनिरीक्षक रवि कुमार कटियार के अलावा उपनिरीक्षक अरविन्द यादव कास्टेबल श्याम सुन्दर व कास्टेबल सतीश कुमार वर्मा मौजूद रहे