अयोध्या मेयर ऋषिकेश ने बांटे सन्तो महंतो को मास्क व सैनिटाइजर


अयोध्या,,,, राम नगरी अयोध्या के युवा व लोकप्रिय भाजपा पार्टी के वरिष्ट नेता मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने अयोध्या के स्वर्गद्वार वार्ड के महन्त वैदेही बल्लभ शरण महराज सहित अन्य दर्जनों सन्त महन्त को मास्क व हैंड सैनिटाइजर आदि वितरित किया।


इस दौरान सभी सन्त महतो का हाल-चाल जाना और कहा कि आप सभी लोग लॉक डाउन का अनुपालन करे, कोरोना को हराना है। देश को जिताना है 


नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के सभी लोग शोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करे। शाशन व जिला प्रशासन के आदेशों को सब माने क्योंकि हम सब को मिलकर कोरोना वायरस को हराना है। उससे बचना है।


ऐसे हम सबका फर्ज है कि ज़रूरत मन्दों को हर तरह से मदद करे। ज्ञात हो कि मेयर के द्वारा गत दिनों से लंच पैकेट व राशन आदि सभी जरूरत मन्दों में बंटवाया जा रहा है। जिसकी सराहना अयोध्या के सभी सन्त महन्त व सम्भ्रांत जन आदि कर रहे है। इस दौरान पार्षद आलोक मिश्र, पत्रकार अजय अरोड़ा, उमेश, गोविंद आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट वासुदेव यादव