बीएचयू अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार, लगाये गंभीर आरोप


वाराणसी। लॉकडाउन के दौरान सर सुंदरलाल अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ टीम ने अचानक कार्य  का बहिष्कार कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि कॉन्फिडेंशियल लेटर जारी कर कोरोना सैंपलिंग करने की जिम्मेदारी नर्सिंग स्टाफ को दी गई है, जो बिना प्रशिक्षण के सही नहीं है।


अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच को लेकर नर्सिंग स्टाफ के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किया गया है। मरीजों का सैंपल लेने के लिए कर्मचारियों की तैनाती पत्र जारी किया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि बिना प्रशिक्षण के यह काम किसी खतरे से कम नहीं है। थोड़ी सी भी गलती से रिपोर्ट गलत बन सकती है, जो बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है।


बीएचयू स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल में पूरे पूर्वांचल के कोरोना संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाता है। तैनाती पत्र मिलने के बाद नर्सिंग स्टाफ में खौफ और आक्रोश का माहौल है, कर्मचारी चिकित्सा अधीक्षक का घेराव भी कर रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस सुरक्षा लगा दी गई है।


रिपोर्ट अनिल कुमार केसरी