वाराणसी। पूरे देश में जब भी कोई मुद्दा उठता है तो उसे लेकर वाराणसी से हमेशा एक पैगाम निकलता है। ऐसा ही कुछ कोरोना वायरस-19 महामारी को रोकने के लिए भी किया जा रहा है।जिसमे बीएचयू के छात्र जो अपने हाथों में सेफ्टी स्लोगन के साथ फोटोशूट करवाकर आम लोगों से लॉकडाउन की शर्तें मानने के लिए अपील कर रहे हैं।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रो ने कोरोना महामारी के दौर में कोरोना वारियर्स (Warriors) की भूमिका नए अंदाज से शुरू की है वही महामना की बगिया के फूलों ने कोरोना वायरस-19 को हारने के लिए देश की जनता से अपील की है।
विश्वविद्यालय के परफोर्मिंग आर्ट्स फैकेल्टी की छात्र-छात्राओं ने अपने हाथ में सेफ्टी स्लोगन के साथ अपना फोटो शूट करवाया है और उसका एक 40 मिनट का वीडियो और एक कोलाज बनाकर लोगों को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि लोग कोरोना के प्रति जागरूक हो जाएं।
इस सम्बन्ध में परफार्मिंग आर्ट्स फैकल्टी की छात्रा दिव्यांशी सिन्हा ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना त्रासदी को झेल रहा है। जिसमे भारतवर्ष भी अछूता नहीं है। भारतवर्ष भी पीड़ित है प्रधानमंत्री लगातार लॉकडाउन के अनुपालन की बात कर रहे हैं पर कुछ लोग हैं जो इसे नहीं मान रहे ऐसे लोगों के लिए हमने एक फोटोशूट अलग-अलग करवाकर एक साथ जोड़ा और उसे वायरल किया है।
दिव्यांशी के साथ उसकी दोस्त साक्षी, श्रेया, श्रेयांशी, आकांक्षा, डाली, प्रिया, अनाया सिंह, सृष्टि, हर्षिता, मितुल, स्वरांजलि, वंशिका, सुषमा, पूर्णिमा और आशुतोष ने दिया। इस समय यह फोटोशूट और कोलाज बीएचयू के छात्रों के स्टेस्ट्स पर देखा जा सकता है। इनमे से कई छात्राओं ने अपना नाम पूरे देश में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य और तबला वादन में भी देश का मान बढ़ाया है।