प्रयागराज ,,,, सर्वोदय नगर अल्लापुर के वार्ड 23 मे प्रयागराज महानगर बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ अभियान के पदाधिकारी चेतना ओझा द्वारा सफाईकर्मियो एवं पत्रकारो को माल्यार्पण अंगवस्त्र एवं पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर संयोजक जयश्री जयसवाल सह संयोजक प्रेमा श्रीवास्तव, डाँली जायसवाल, अल्लापुर पार्षद कमलेश सिंह, अधिवक्ता सत्यदेव ओझा, विश्वास जायसवाल अक्षित ओझा, शुभम श्रीवास्तव ईशान ओझा आदि लोग शामिल रहे ।
रिपोर्ट ब्रजेश केसरवानी