भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया राशन के दुकानो का औचक निरीक्षण - भारी मात्रा मे अनियमित्ता व घटतौली की मिली शिकायत 


प्रयागराज/ नारीबारी कोविड -19 महामारी के दृष्टिगतगत अप्रैल माह मे कतिपय परिवर्तन कर कुछ श्रेणी के लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्धारा मुफ्त खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जिसमे बडी़ मात्रा मे घटतौली की शिकायत भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती को मिली थी। जिस पर गुरूवार सुबह से ही जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज गुप्ता व जिला कार्यसमिति सदस्य प्रवीण सिंह के साथ पटेल नगर, कूडी, गडै़या खुर्द,पंडित का पुरवा, सीध टिकट, डेरा, हर्रो, गन्ने, सुरवल, झंझरा चौबे,सतपुरा आदि गाँवों का निरीक्षण किया।


भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा लाभार्थियो द्धारा घटतौली की शिकायत जिला टीम व कोटेदारो के सामने कूडी़, पटेल नगर, गड़ैया खुर्द, सतपुरा व झंझरा चौबे मे मिली जिसपर जिलाध्यक्ष ने तत्काल मौके से ही एडीएम आपूर्ती प्रयागराज, उपजिलाधिकारी बारा से समस्याओ को लेकर मोवाईल द्धारा बात करते हुए इस क्षेत्र की घटतौली आदि लाभार्थियो के समस्याओ के सन्दर्भ मे अवगत कराते हुए तत्काल निराकरण की बात कही।


उपजिलाधिकारी बारा ने झंझरा चौबे की तीन दिन बाद गुलजार सिंह आदि के कोटा निरस्त करने का मौखिक आश्वसन देते हुए मौके पर पहुँच कर जाँच की। जिलाध्यक्ष के सामने झंझरा चौबे ग्राम सभा के ग्रामिणो ने आरोप लगाया कि राजेन्द्र सिंह इस क्षेत्र के खाद्यान्न का माफिया है जो पैसा लगाकर दर्जनो सरकारी दुकानो को प्रशासन के सहयोग से खुलेआम नियमो की धज्जिया उड़ता हुआ कालाबाजारी और घटतौली का कारोबार चलाता है। जिससे शासन के मंशानुरूप लाभार्थियो को लाभ नही मिल पाता। इतना ही नही झंझरा चौबे मे स्थानीय जनप्रतिनिधियो पर ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि अपात्रो का राशन कार्ड है और पात्रो का नाम काट दिया गया जिसकी भी जाँच होनी चाहिए। अपात्रो को पहले खाद्यान्न मिलता है। साथ ही कुछ फ्री वाले लाभार्थियो से पैसा भी लिया गया।


अधिकारियो ने सभी जगह मामले की जाँच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल, मंडल उपाध्यक्ष पृथ्वीराज साहू, बबलू केसरवानी, राजा कौशल, प्रदीप कुमार मिश्रा, तारा पान्डेय आदि के साथ भारी संख्या मे घटतौली के शिकार लाभार्थी मौजूद रहे।


मौके पर जब तौल की गई तो 15 किलो के स्थान पर 12 किलो राशन मिला, उपजिलाधिकारी ने पुलिस और प्रधान प्रतिनिधि को  फटकार लगाई,,, इसके अलावा कोटा देख रहे राजेन्द्र के सिर पर किसी कद्दावर नेता का सरपरस्ती होने का आरोप ग्रामीणो ने लगाया