प्रयागराज,,,,,,, भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाऐ गए पीएम केयर फंड मे 11000₹ (ग्यारह हजार रूपए) की सहायता राशि दी और लोगो से अपील करते हुए कहा कि,,,, जिले के भाजपा कार्यकर्ता के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता कम से कम एक सौ रुपये पीएम केयर फंड भेजे जिससे भारत में आई कोरोना महामारी के मुकाबला करने में मद्दत मिल सके,
भरता के प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहे है वह प्रसंसनीय है उनके द्वारा उठाए गए सहसीय कदम से कोरोना महामारी ने भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में अत्यधिक नुकशान नहीं पंहुचा सका आज भारत से अधिक विकशित देश की जो दुर्दशा हो रही वह भयावत है
हम सभी को प्रधानमंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपने अपने घरो में रहे और दो गज की दुरी बना कर रखे क्योंकि अभी तक इसकी कोई बैक्सीन नहीं बनी है यह महामारी जानलेवा है
इसके अलावा सभी कार्यकर्त्ताओ से कहा आप लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करवाए जिससे कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके क्योंकि यह ऐप कोरोना महामारी से बचाव के लिए बहुत सहायक शाबित होवेगा
जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी और बताया जिसको सहायता राशि देना हो वह सभी बैक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग आदि द्धारा पीएम केयर मे पैसा भेजा जा सकता है और उसकी रसीद को इन नम्बरो पर 9453461522, 9919002168 भेज सकते है।