चतुर्थ वाहिनी पीएसी के द्वारा चलाये जा रहे *ऑपरेशन सहयोग के अंतर्गत गरीबो को वितरित किया गया लंच पैकेट व पानी 


प्रयागराज ,,, लॉक डाउन के दौरान चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे, *ऑपरेशन सहयोग के अंतर्गत वाहिनी के स्पोर्ट् टीम (हाकी) के द्वारा सोमवार को  दूर-दराज से चलकर आने जाने वाले गरीब, मजदूर, असहाय लोगो को प्रतिदिन की भांति खाने-पीने की सामग्री का  वितरण  किया गया।


जिसमें पुलिस महानिरीक्षक पीएसी प्रयागराज जोन बी•आर• मीना भी सम्मिलित होकर लंच पैकेट व पानी वितरित करते हुए  मौजूद सभी लोगो का सराहना की तथा उनका उत्साहवर्जन किया और कहा कि देश के इस संकट के घडी में पीएसी सरकार के साथ कदम से कदम मिलकर हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर है   


इस अवसर पर सहायक सेनानायक बीएल यादव क्वार्टर मास्टर मनोज कुमार सूबेदार मेजर कृष्णानंद सिंह अनिल कुमार व हाकी टीम के सदस्य उमानाथ  देवेन्द्र मदन विजय, अभिषेक हसन जावेद, दिनेश भवानी धर्मपाल, अशोक आदि ने पूरे मनोयोग से सहयोग किया। सेनानायक सुधा सिंह के द्वारा बताया कि यह आपरेशन सहयोग पूरे लाकडाउन के दौरान तक चलता रहेगा।