डाक्टर विजय कुमार के साथ लूटपाट करने वाले अपराधी हुए गिरफ्तार, टीम को मिले पच्चीस हजार रुपये का इनाम


लखनऊ,,,, बीते तीन दिनों पूर्व केजीएमयू के डाक्टर विजय कुमार सिंह को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशो ने  गोली मार के उनसे कार, मो० आदि को लूट कर फरार हो गए थे जिसपर लखनऊ कमिश्रनर सुजीत पान्डेय ने सार्विसलासॅ,क्राईम ब्रान्च समेत बारहा टीम लगा दी गई थी। पुलिस टीम के मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया तो वही दुसरे बदमाश को दौड़ाकर धरदबोचा गया। डॉक्टर के साथ लूट कांड का वर्कआउट कर रही टीम को पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे की तरफ से पच्चीस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई ।


लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि 72 घंटे में इस लूट कांड का वर्कआउट  बहुत बड़ी चुनोती थी जिसे इन आफिसरो ने बड़े दिलेरी के साथ हल कर दिया इस घटना को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लखनऊ क्राइम नीलाब्जा चौधरी लीड कर रही थी पूरे घटना का पर्दाफाश उन्हीं की प्लानिंग के अनुसार हुआ 


लूट कांड में लूटी गई गाड़ी बरामद की गई है इसके अलावा एक चोरी की मोटरसाइकिल और बरामद हुआ है 


रिर्पोट  संजय सक्सेना