प्रयागराज ,,, लॉकडाउन के कारण ज़रुरतमन्दों को राहत पहोँचाने के लिए डी पी एस नैनी की कक्षा १२ की छात्रा सौम्या यादव ने कई वर्षों से गुल्लक़ में जमा पैसों को अपने पिता श्री राकेश यादव व माता श्रीमती गीता यादव के सामने तोड़ कर मदर टेरेसा फाउण्डेशन को सौंपा।
सौम्या ने कई वर्षों से थोड़ा थोड़ा कर धन जमा किया था जिसे वह अपने माता पिता की शादी की 25 वीं वर्षगाँठ पर उन्हे कुछ खास गिफ्ट देना चाहती थीं। लेकिन जब लॉकडाउन और लोगों की परेशानी की खबरें उन्होने अखबारों और चैनल्स पर देखीं तो उनके मन में ज़रुरतमन्दों की मदद करने का ख्याल आया
सौम्या ने अपने माता पिता से इस सम्बन्ध मे अपनी इच्छा जताई तो मॉ बाप ने बेटी के सेवा भाव को गले लगा कर सहर्ष स्वीकार किया कहा इस से बढ़ कर कुछ नहीं जो ज़रुरतमन्दों के काम आए।
परिवारजनों के सामने सौम्या ने गुल्लक़ तोड़ा तो उसमें ३३०० रुपये निकले।बेटी के सेवा भाव पर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के नगर महासचिव व मदर टेरेसा फाउण्डेशन अधिवक्ता विंग के चेयरमैन राकेश यादव, माता गीता यादव ने गले लगा कर बेटी को आर्शिवाद दिया तो छात्रा सौम्या यादव की बड़ी बहन नेहा यादव व प्राची यादव ने अपनी छोटी बहन की बेहतरीन सोच पर गर्व महसूस करते हुए खुद भी ज़रुरतमन्दों के लिए कुछ करने की बात कही।राकेश यादव ने तोड़े गए गुल्लक़ के ३३०० रुपये को मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी को ज़रुरतमन्दों की मदद करने को सौंप दिया।