दीप उत्सव से जगमग हुआ पूरा क्षेत्र, दीप जलाकर ली राष्ट्ररक्षा की शपथ -  विभवनाथ भारती


प्रयागराज/नारीबारी,,,  कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आवाहन पर रविवार 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे 9 मिनट के  दीप उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर 130 करोड़ भारतवासियों ने अपना पूरा सहयोग दिया 


इसी क्रम में यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती पूरे परिवार के साथ दीप जलाकर यमुनापार के कार्यकर्ताओ और जनता के सुरक्षा हेतू माँ गंगा से प्रार्थना की और कोरोना योद्धाओ के लिए दुवाए मांगी और कहा इस संकट के घडी में इनकी सेवाए को पूरा देश याद करेगा  


भाजपा यमुनापार जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने भी पूरे परिवार के साथ छत पर भारत माता के तस्वीर के साथ देशी घी के दिए और धूप जलाकर देश वासियो के सुरक्षा हेतू प्रार्थना किया।


वही भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी गिरीश कुमार चतुर्वेदी ने भी अपने घर की चौखट पर दीप प्रज्वलित कर कोरोना जैसी महामारी मे लगे लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया