प्रयागराज,,, लॉक डाउन के 11वे दिन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ भारतवासियों ने अनुरोध किया है कि वह 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरो की सारी बत्तियां बंद करके अपने घरो से बाहर या बालकनी में खड़े होकर दीप, मोमबत्ती, या मोबाइल से रौशनी करे जिससे दुनिया में सन्देश जाये हम भारतवासी कोरोना जैसे महामारी को हराकर देश को जितायेगे और भारत से कोरोना को भागयेगे
इसी क्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने समस्त प्रयागराज वासियों के सम्मानित नागरिको से अनुरोध किया है कि वह 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरो की पूरी बिजली बंद करके प्रघानमंत्री के इस आह्वान को सफल बनाये जिससे कोरोना महामारी के इस संकट के घडी में सम्पूर्ण विश्व को यह संदेश जा सके कि भारत के 130 करोड़ भारतीय प्रधानमंत्री से साथ खड़े है इसके अलावा हम सभी शुभचिंतको से हृदय से अपील करते है कि सामाजिक दुरिया बनाते हुए अपने घरों के बारजे या दरवाजे पे मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल लाइट आदि जलाके प्रदर्शन करें
इससे पूर्व आप सभी सम्मानित लोगो ने कोरोना योद्धाओ को 22 मार्च जनता कर्फ्यू के माध्यम से पुलिसकर्मियों, डॉक्टरो, सफाईकर्मियों व मीडियाकर्मियों का उत्साहवर्जन कर चुके है जो दिनरात अपनी सेवाए देने को तत्पर है हम सभी लोगो को पुनः हदय से आभार प्रगट करते है आप जैसे कर्मठ लोग ही देश की शान है हम सब जल्दी ही कोरोना महामारी से निजात पायेगे
इसके अलावा मुट्ठीगंज कारोबारी व समाजसेवी अरुण केसरवानी जनता से अपील की है आप सभी प्रधानमंत्री के इस आह्वान को सफल बनाने के लिए सामाजिक दुरिया बनाते हुए अपने घरो के दरबाजे य बालकनी में खड़े होकर दीप, मोमबत्ती य मोबाईल से रौशनी जरुर करे ताकि कोरोना जैसे महामारी को शिकस्त दिया जा सके और साथ में कोरोना योद्धाओ को भी हदय से आभार प्रगट किया है जो दिनरात अपनी सेवाएँ देकर अपनी जान की परवाह किए बिना नियमित कार्य कर रहे है