प्रयागराज ,, 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ़ छेदी व प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कान्य कुब्ज वैश्य महासभा के नेतृत्व में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सीमित संसाधनों से दिन रात एक करके अपनी जान हथेली पर लेकर इस स्वच्छता के युद्ध मे लड़ रहे स्वच्छता के योद्धाओं को फूलो की वर्षा के बीच माल्यार्पण करके तथा उन लोगो को फल वितरित कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर स्वच्छता विभाग से जोनल अधिकारी संजय मंगोई, सफाई नायक मंगलेश वर्मा, व अन्य सफाई कर्मियों मौजूद रहे इसके अलावा सम्मानित करने वालो में जिसमें प्रमुख रुप से अधिवक्ता नीरज सिन्हा, पार्षद पति अरुण श्रीवास्तव पप्पू डिस्क, रजत गुप्ता भोजवाल ,रमेश कुकू, विशाल गुप्ता भोजवाल, रामू साहू तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने ताली बजाकर उन सफाई कर्मियों का स्वागत व अभिनंदन किया। यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सभी नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराया गया।