कौशाम्बी ,,, सराय अकिल थानान्तर्गत उपहार गांव में आज दोपहर बिजली टी तार को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुई साथ में फायरिंग भी की गई फिरहाल फायरिंग कोई हताहत नहीं हुए, मारपीट के दौरान दोनों पक्ष घायल हो गए घायलों को उपचार के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ तहरीर थाना सराय अकिल को दी जिसमे थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर धारा. 147 148 307 286 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की !
मामला यह है कि सराय अकिल गांव की निवासी निसार अहमद पुत्र लाल साहब से मुन्नू लाल द्विवेदी कोटेदार के घर के बाहर राशन ले रहे थे कि गांव के ही अनवर अहमद, इकराम अहमद, सैफ अहमद, फरहान पुत्र एवं ओपन ईबबन बिजली के तार एवं अवैध खनन की शिकायत को लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगा लाठी डंडे विकराल रूप लेते हुए फायरिंग तक की नौबत आ गई फिरहाल फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ
सूचना पाकर घटनास्थल पहुचे सराय अकिल थाना इंचार्ज विक्रम सिंह ने दोनों पक्षों की ओर से कई लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई जिसपर विधि पूर्वक आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की तरफ से F.I.R लिखकर कार्यवाही की