डॉक्टर अंबेडकर की जयंती पर केसरवानी शिक्षा समिति ने - सफाई कर्मियों का किया सम्मान व कराए भोजन    

प्रयागराज ,,, 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर केसरवानी शिक्षा समिति के प्राधिकारी व कार्यकर्त्ताओ ने आज माल्यार्पण किया,, इस मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उन्हें माला पहनाया गया और उसके उपरांत उन सभी को भोजन कराया गया


बतादे कि केसरवानी शिक्षा समिति के द्वारा पूर्व की भांति आज भी 1000 लोगो के लिए लंच पैकेट केसर विद्यापीठ इंटर कालेज परिसर में बनवाकर गरीबो असहायों व मजदूरो के बीच वितरित किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष शिवकुमार वैश्य, और प्रबंधक ओपी गुप्ता, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सतीश चंद केसरवानी, रमेश चंद केसरवानी, प्रमिल केसरवानी, जय कृष्णा गुप्ता, श्रीकांत केसरवानी एडवोकेट, लक्ष्मण केसरवानी, अभिलाष केसरवानी, राजेश केसरवानी एवं सहयोगी शलभ पांडे, रवि शुक्ला,  व अरविंद गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे


इस अवसर पर प्रबंधक ओपी गुप्ता ने बताया विगत दिनों की भांति आज भी जरुरतमंदो के लिए लंच पैकेट बनवाकर वितरित किया गया और आगे भी शहर में फंसे हुए लोगों के बीच वितरित करते रहेगे जब तक लॉक डाउन चलता रहेगा