लखनऊ,,, लॉक डाउन के दौरान आये दिन दुकानदारो के द्वारा की जाने वाली कालाबाजारी की खबरे मिडिया में सुर्खिया बनती रहती है कोरोना महामारी के चलते कुछ दुकानदार कालाबाजारी करने से भी गुरेज नहीं करते, शासन प्रशासन के निर्देशों को अवहेलना कर कोरोना बंदी का फायदा उठाते हुए निर्धारित मूल्यों से अधिक पैसे लेकर मानवता को शर्मशार करते रहते है और स्थानीय प्रशासन भी ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का मूढ़ बना चुकी है
इसी क्रम में डीएसओ सुनील कुमार सिंह निशातगंज के सातवी गली में स्थित नारायण प्रोविजन स्टोर पर 32 रुपए किलो आटा बेचा जा रहा था जिसकी शिकायत इन्हें कई बार मिली थी
डीएसओ सुनील कुमार सिंह की अगुवाई में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी अभियान के तहत छापामारी के दौरान यह मामला उजागर हुआ, टीम को भी 10 किलो आटा 320 रुपए का दिया गया। जबकि प्रशासन ने आटा का दाम 28 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है। इसे देखते हुए नारायण प्रोविजन स्टोर के मालिक विवेक अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं आशियाना रूचिखंड स्थित अमर किराना व दूध डेरी के खिलाफ बांट-माप विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर मोहर न लगवाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।