प्रयागराज,,, खेत मे गेंहू की मड़ाई करते समय अचानक ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिससे ट्रैक्टर,थ्रेसर सहित गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी के अंतर्गत चिरौड़ा गांव की है जहा निवासी जयराम पटेल शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर से गेंहू की मड़ाई करवा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से गेहूं के बोझ में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। परन्तु जब तक पुलिस की साथ दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचती तबतक ट्रैक्टर,थ्रेसर के साथ ही करीब डेढ़ सौ बोझ गेहूं जलकर राख हो गया
भुक्तभोगी किसान जयराम ने आग से हुए नुकसान की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है। वहीं घटना से परेशान ट्रैक्टर मालिक धर्मराज पटेल ने बताया कि अभी पांच माह पूर्व ही ट्रैक्टर खरीदा था।