प्रयागराज... कोरोना महामारी के संकट मे पुलिस कर्मियों की समस्याओं और लाकडाउन पालन की सक्रियता जाँचने के क्रम मे एडीजी प्रेम प्रकाश ने जिले के घूरपुर व शंकरगढ थाने का किया औचक निरीक्षण मातहतों को दिये जरूरी निर्देश...
गौरतलब है पिछले एक महीने से कोरोना महामारी के साथ लडाई मे श्री प्रकाश ने हर क्षण अपने जवानों और अधिकारियों की हौसला अफजाई की है साथ ही गरीबों और मजबूरों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं,
एडीजी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व मे प्रयागराज जोन की पुलिस आज वास्तविक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मित्र पुलिस की भूमिका मे नजर आती है...बधाई के पात्र हैं पुलिस के समस्त अधिकारी और जवान, कोरोना महामारी के इस संकट मे पुलिस का योगदान हमेशा यादगार रहेगा...