प्रयागराज ,,,, कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आज पूरे विश्व में हाहाकार मचा है, वहीं भारत में भी ज्यादातर स्वयं सेवी संस्थाओ के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है जगह जगह गरीबो व असहायों के हरसंभव मद्दत के साथ राहत सामग्री व लंच पैकेट पहुचाने के लिए दिनरात पसीना बहा रहे है
इसी क्रम अबुल कलाम आज़ाद जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में इंडो ग्लोबन सोशल सर्विस सोसायटी के सहयोग से समावेशी शहर प्रोग्राम के अन्तर्गत बुधवार को पत्रिका ग्राउंड, नेवादा अशोकनगर, राजापुर में प्रवासी मजदूरो, दिहाड़ी मजदूरो, रिक्शा व ट्राली चालक, बीड़ी श्रमिक महिलाएं, घरेलू कामगार महिलाओं को सूखी खाद्य सामग्री (जिसमें आटा ,चावल,दाल,मसाला नमक हल्दी आलू,प्याज , सोयाबीन मौजूद था) व मास्क, सेनेटाइजर आदि वितरित किया
इस दौरान संस्था के सचिव नाजिम अंसारी ने बताया कि आज इन्होने 80 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया, खाद्य सामग्री वितरण के दौरान शारीरिक दूरी बनाये रखने का विशेष ध्यान रखा गया इसके अलावा नाजिम अंसारी ने सभी से लॉकडाउन का पालन करते हुये घरो में रहने की अपील की |
संस्था की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक 280 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया जा चुका है और लगातार जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उन तक राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है | अगर कोई प्रवासी मजदूर, बेघर, खाद्य सामग्री की जरुरत पढे तो वे इस नम्बर पर 8299879123 सम्पर्क कर सकते है इस कार्य में सहयोगी के रूप में आर विकास, जतिन कुमार, अरुण कुमार, आशु, सुरेन्द्र कुशवाहा, सचिन कुमार, अतुल कुमार, मो० काजिम , दुकानजी उपस्थित रहे