प्रयागराज,,,,,, 29 अप्रैल नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहां संगम क्षेत्र में लगभग 1500 नावे से हजारों नाविकों का रोजी-रोटी चलती है कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन से उनकी रोजी रोटी ठप हो गई और कमाने का कोई दूसरा जरिया नहीं है वर्तमान समय पर वह लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं
अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने बताया कि जिला प्रशासन ने नाविकों के खाते में ₹1000 भेजने के लिए फॉर्म भरवाने के लिए नाविक संघ से कहा गया नाभिक संघ के लोगों 20 दिनों से लगातार फॉर्म भरवा कर भेज चुके हैं लगभग अट्ठारह सौ फॉर्म माघ मेला प्रशासन कार्यालय में जमा किया गया है परंतु अभी तक किसी भी नाविक के खाते में पैसा ना आने के कारण आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
नाभिक संघ के अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग की है कि तत्काल नाविकों को आर्थिक मदद पहुचाये अन्थया उनको अपने परिवार का जीविका चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इस अवसर पर मुख्य रूप से नाविक संघ के मीरा निषाद, ननका निषाद, संजू निषाद, विक्की निषाद, महेंद्र निषाद, गगन निषाद, अशोक निषाद आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी