वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लागू लॉकडाउनक को देखते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने अपनी सभी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इसके मद्देनज़र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने 26 अप्रैल 2020 और 10 मई 2020 को होने वाली स्नातक व परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन अब इन दोनो तारीखों होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा बाद में करेगा।
इसके अलावा 1 मई 2020 से 6 मई 2020 के बीच निर्धारित विद्यालय प्रवेश परीक्षा को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इन प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीख़ भी बाद में घोषित की जाएंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे प्रवेश परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिये बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल (www.bhuonline.in) को नियमित रूप से देखते रहें।
रिपोर्ट अनिल कुमार केशरी