प्रयागराज ,,,, लॉक डाउन के चलते केसरवानी शिक्षा समिति के द्वारा वीते कई दिनों वितरित कर रहे राहत सामग्री व लंच पैकेट को नियमित जारी रखते हुए सोमवार को भी चौक स्थित केसर विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के प्रांगड़ में 1000 लंच पैकेट का निर्माण करवाया जिसमे पूड़ी, सब्जी, व आचार मौजूद था जिसे लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रो में जरुरतमंदो को पहुचाया जिसे पाकर लोगो के चेहरे खिल गए
केसरवानी शिक्षा समिति ने बताया कि हम लोग वीते कई दिनों से ज़रूरतमंदो को लंच पैकेट व खाद्य सामग्री वितरित कर रहे है इस वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केसरवानी शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार वैश्य, ओ पी गुप्ता, के साथ श्रीमती चन्द्रावती (पत्नी स्व बद्रीप्रकाश ), सतीश चंद्र केसरवानी, जयकृष्ण केसरवान , मनीष केसरवानी, श्री कान्त केसरवानी एडवोकेट, प्रमिल केसरवानी, राजेश केसरवानी, अभिलाष केसरवानी आदि लोगों शामिल रहे
शहर में लंच पैकेट व खाद्य सामग्री वितरण करने वाले लोगो को अवगत कराना चाहता हु कि शहर में कुछ ऐसे माध्यम वर्ग के परिवार मौजूद है जो रोजमर्या कार्य करके अपने परिवार को चलाते है जो इस समय कभी तंगी के दौर से गुजर रहे है उनके घरो में मौजूद राशन ख़त्म हो गए है पैसे भी नहीं है जिससे वह राशन व अन्य जरुरत की बस्तुए को खरीद सके, पर वह शर्म वश किसी से सहयोग भी नहीं ले पा रहे है जिसके कारण उनको अपना परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बीते कई दिनों से वह लोग भूखे सोने को विवश है उनको किसी प्रकार की कोई सहायता समूह के द्वारा सहायता नहीं मिल पा रहा है ऐसे सामाजिक कार्यकताओ का घ्यान आकर्षित कराना चाहता हु कि अब समाज में ऐसे लोगो की मद्दत की आवश्यता है उन्हें भी राहत सामग्री मुहैया कराने की पहल करे,