खा रहने पाए और न ही भूखा सोने पाए -- सपा नेता शारिक़


प्रयागराज,,,, नैनी के लेप्रोसी मिशन अस्पताल में कुष्ठरोगियों को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ द्वारा आँटा, दाल, चावल, सरसों का तेल, मसाले के पैकेट,आलू, कोढ़ा, दूध के पैकेट वितरित किया ।


सपा महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी, क्षेत्रिय पूर्व पार्षद जुनैद अहमद बृजेश केसरवानी सहित व्यापारी समाजसेवी समेत अन्य लोगों की उपस्थिती में कुष्ठ रोगियों को एक हफ्ते का राशन भेंट करते हुए आगे भी इसी प्रकार और राहत सामाग्री का वित्रण करने का भरोसा दिलाया गया।


मो०शारिक़ के परिवारजनों की ओर से लगातार ज़रुरतमन्दों की मदद की जा रही है। शारिक़ ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साफ कहना है की कोई भी न तो भूखा रहने पाए और न ही भूखा सोने पाए।


इसी उद्देश को सार्थक बनाने को शारिक़ का पूरा परिवार दिन रात लोगों को मदद पंहुचा रहे है। शारिक़ ने कुष्ठ रोगीयों से स्वच्छ रहने के साथ लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने और हमेशा मास्क लगाने को प्रेरित भी किया।