कोराना पाजिटिव के संपर्क में आये ब्यक्ति कन्ट्रोलरूम मोबाइल नम्बरों पर,,, दे अपने बारे में जानकारी अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही 


प्रयागराज,,,, नगर मजिस्टेªट, प्रयागराज ने बताया है कि जनपद प्रयागराज की तहसील बारा के ग्राम कपारी के निवासी अभिषेक मिश्र व निखिल मिश्र दिनांक 24.04.2020 को कोराना पाजिटिव पाये गये थे इसलिए दिनांक 20.04.2020 से 24.04.2020 के मध्य इन दोनो व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने सम्पर्क की जानकारी उप जिलाधिकारी, बारा प्रयागराज के मो0नं0-9454417819, मख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज के मो0नं0-9454455138 तथा कन्ट्रोलरूम के दूरभाष संख्या-0532-2641577 अथवा 0532-2641578 पर देना सुनिश्चित करेगें।


यदि सम्पर्क में आये व्यक्ति द्वारा सूचना नही दी जाती है और बाद में सम्पर्क की जानकारी प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध आई०पी०सी० की धारा-188, महामारी अधिनियम तथा उ0प्र0 राज्य आपदा नियमावली-2005 में निहित प्राविधानों के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।