प्रयागराज ,,, रविवार को धूमनगंज थाना अंतर्गत कंधईपुर में समाजसेवी सोनू राज के नेतृत्व में कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए lockdown 2 का पालन करते हुए एवं सोशल डिस्टेंस बनाते हुए
सफाई कर्मचारी,,, जो कठिन परिस्थितियों में देश प्रदेश में अपना काम पूरी जिम्मेदारी से कर रहे हैं उन्हें आज सम्मानित किया गया और उनको खाद सामग्री का पैकेट वितरण किया,,, वितरण के दौरान क्षेत्र में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको अनाज वितरण किया गया जिसमें आटा तेल कद्दू नमक प्याज आलू आदि मौजूद थे,,, इस कार्यक्रम में रॉबिन विहार राम यादव राजू सिंह सचिन यादव अमन अजीत यादव सूरज राकेश यादव विजय सिवा नीरज आदि उपस्थित थे