कोरोना महामारी को हराना है और देश को जीताना है,,,  ह्द्रय नारायण श्रीवास्तव 


लखनऊ,,, प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के आवाहन पर पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुयों को छोड़कर ज्यादातर दुकाने व कारोबार बंद है लोग अपने घरो में रहने को विवश है इस भयानक महामारी से निपटने के लिए  बेलीगारद केन्दीय विद्यालय के विशेश्वर दयाल और माधमिक विद्यालय के प्रबन्धक ह्द्रय नारायण श्रीवास्तव अपने मित्रो व सहयोगियो को फोन के माध्यम से अपने घरो में रहने के लिए अपील कर रहे है क्युकी कोरोना महामारी को हराना है और देश को जीताना है ये तभी संभव हो सकेगा जब लोग अपने घरो में रहेगे बिना कारण अपने घरो से बाहर नहीं निकलेगे , 


माधमिक विद्यालय के प्रबन्धक ह्द्रय नारायण श्रीवास्तव लॉक डाउन का अनुपालन करने हुए स्वय अपने बाल काट डाले क्युकी बंदी के इस दौर में ज्यादातर सैलून की दुकाने बंद है आज लॉक डाउन का 8वा दिन है वह अपने परिवार के साथ घर पर ही है और कोरोना संक्रमण के विषय में लोगो को जागरूक कर रहे है ,,,भागेगा कोरोना जीतेगा देश,,,घर पर रहो और दूसरो को घर में रहने के लिए प्रेरित करो,,, यही है हमारा सन्देश 


 रिर्पोट  संजय सक्सेना