प्रयागराज,,,, कोरोना मुक्त प्रयागराज अब बना कोरोना युक्त प्रयागराज ,, कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान जनपद में एक भी कोरोना संक्रमित ब्यक्ति न होने से राहत की बात थी प्रशासन व जनता के ऊपर दबाव कम था लेकिन आज जैसे तीन कोरोना संक्रमित ब्यक्ति का नाम उजागर होने के उपरान्त स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मचा गया और ही जिला प्रशासन के हाथपैर फूलने लगे है स्थानीय पुलिस आनन फानन में कोरोना प्रभावित क्षेत्र को बैरिकेटिंग कर पूछताछ शुरू कर दी तो वही स्वास्थ्य विभाग पहुचकर अपनी कार्य की
आज कोरोना के तीन नए केश पॉजिटिव हुए है जिसमे से दो शंकरगढ़ और एक शिवकुटी का है दो शंकरगढ़ कपारी गांव के है जिनका नाम अखिलेश मिश्रा व निखिल मिश्रा है यह दोनों ई पास के द्वारा मुम्बई से यात्रा करके प्रयागराज आये हुए थे वही तीसरा 37 वर्षीय अभिषेक पाण्डेय शिवकुटी निवासी है यह भी ई पास लेकर वनारसी गया था और वहा से अकेला वापस लौटा था और साथ में कोरोना लेकर आया
अभिषेक पाण्डेय शिवकुटी निवासी ने बताया इस बीच वह लगभग 16 लोगो के संपर्क में आया जिसमे माँ बाप पत्नी बच्चे शामिल है
स्थानीय पुलिस को ये 16 लोग किन किन लोगो से मिले यह जानकारी हासिक करना आसन न होगा ,, आने वाले दिनों में देखना होगा प्रयागराज में कितने कोरोना संक्रमित ब्यक्ति धूम रहे है कोरोना वाइरल का असर जनपद में कितना पड़ेगा
ये सूची शिवकुटी निवासी अभिषेक पाण्डेय का है अभी शंकरगढ़ कपारी के दो लोग अखिलेश मिश्रा व निखिल मिश्रा की आनी बाकी है