कोरोना से जंग के खिलाफ आदर्श व्यापार मण्डल उतरा सड़क पर -  वितरित की सैनिटाइजर व मास्क

लखनऊ,,,, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुकवार की  दोपहर 1:30 पुनः करोना के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे  पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों एवं सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं उत्साह वर्जन के लिए उन लोगों को 2100 सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण तथा उन लोगों के ऊपर फूलों की वर्षा की


उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ  मुंशी पुलिया चौराहे  पर 1:30 बजे प्रारंभ कर पॉलिटेक्निक चौराहा, वेब लोहिया, चौराहा 1090 चौराहा, हजरतगंज चौराहा, अवध हॉस्पिटल  नहर, अमौसी एयरपोर्ट चौराहा आदि सभी प्रमुख चौराहों पर  फूलों की वर्षा की गई इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के साथ साथ मीडिया कर्मियों ,सफाई कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर भी व्यापारियों द्वारा फूलों की वर्षा की गई  


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा  अपने सभी व्यापारियों से आवाहन किया गया कि वह जहां भी जिस स्थिति में है वह घरों से निकले और पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, मीडिया कर्मियों एवं सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाएं.   ऐसे महान कर्मियों के साथ हमारा व्यापार मंडल व व्यापारीगण हमेशा की तरह कंधे से कंधा मिलाकर मदद करता आया है ,कर रहा है और आगे भी करता रहेगा ।


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्णकार पंकज वर्मा ने पुलिस कर्मियों ,डाक्टर कर्मियों पर हो रहे पथराव की कड़ी निन्दा की है और जोर देकर कहा कि ऐसे महान कर्मियों पर अब कोई अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा, इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अभिषेक दत्त ,प्रदेश प्रवक्ता पवन शुक्ला ,वकार उल  हक, शिव प्रकाश तिवारी ,वेद राजवंशी, राजकुमार रावत मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू ,अनंतराम, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, ओम कुमार वर्मा सहित दर्जनों व्यापारी गण उपस्थित रहे।


रिर्पोट  संजय सक्सेना