वाराणसी,,, भारत में या यूं कहें कि संपूर्ण विश्व में इस समय कोरोना वायरस वैश्विक महामारी घोषित है, जिससे बचने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन को ही सबसे बेहतर तरीका बताया है। इस लॉकडाउन को लोग समझे और घरों में रहें इसके लिए जिला प्रशासन और समाजसेवी भी लोगों से अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कि काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी हुमा बानों ने भी मुस्लिम समुदाय से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।
समाज सेविका हुमा बानो ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो लॉक डाउन का तरीका बताया है वही तरीका कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे उत्तम है, क्योंकि ना अभी तक कोरोना वायरस से बचने की कोई दवा है ना ही कोई टीका बना है। सिर्फ और सिर्फ एक मात्र तरीका लॉकडाउन ही है। इससे ही हम भारत देशवासी कोरोना वायरस के प्रकोप से बच सकते हैं।
हुमा बानों ने कहा कि कोविड-19 ने विकसित देशों तक की नींव हिलाकर रख दी है। दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं, जबकि हमारे देश मैं लॉकडाउन होने के कारण काफी हद तक अपने आप कोरोना वायरस से बचाकर रखा है। कुछ लोगों की गलतियों को देखकर लगता है कि कहीं हम सब की मेहनत बेकार ना हो जाए।
हुमा बानों ने वाराणसी जनपद वासियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि अपने घर से बाहर ना निकले और लॉक डाउन का पालन करें। ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । हम सबको मिलकर कोरोना वायरस से लड़ना है और यह तभी संभव है जब हम रहेंगे। हम सब अपने देशभक्ति का प्रमाण अपने घर में रह करके दे। हमारे कोरोना वारियर्स की भूमिका में आए डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सुरक्षा बल के सभी अधिकारी एवं जवान ,प्रशासन ,सफाई कर्मचारी एवं मीडिया कर्मी जो मैदान में उतरकर देश की सेवा कर रहे हैं उन सभी का कार्य वंदनीय है।
रिपोर्ट अनिल कुमार केसरी