कोरोना वायरस/आपातकाल में सिविल डिफेन्स यलो ब्रिगेड के जाबाज लोगो को मिला कोरोना वारियर्स(Warriors) की उपाधी

कोरोना वायरस/आपातकाल में सिविल डिफेन्स यलो ब्रिगेड के जाबाज वार्डेन्स के सराहनीय योगदान के लिए - जिलाधिकारी ने जिले में कोरोना वारियर्स(Warriors) की उपाधी दी



प्रयागराज,,,,,  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिको समाजिक संस्थाओ, सिविल डिफेन्स ,व्यापार मण्डल एन सी सी अपराध निरोधक, एन जी ओ के प्रतिनिधियो के साथ संगम सभागार में शोशल डिस्टेश के साथ बैठक की जिसमे  जिलाधिकारी ने प्रयागराज सिविल डिफेन्स से जुड़े लोगो को कोरोना वारियर्स(Warriors) की उपाधी दी उन्होंने कहा कि सिविल डिफेन्स से जुड़े लोगो ने शासन प्रशासन, व नागरिको में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। जहाँ पूरा शहर लाक डाऊन है वही यलो ब्रिगेड को किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर,, अपने घरो से अपनी जान की परवा किये बिना निः काम सेवाभाव का संकल्प लिए सराहनीय योगदान दें रहे।  सिविल डिफेन्स से जुड़े लोगो ने समाज में सहानीय कार्य कर रहे है इसी की तहत सिविल डिफेन्स को कोरोना वारियर्स(Warriors)की उपाधी देता हूँ 


सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डेन अनिल कुमार डिप्टी चीफ सादिक हुसैन सिद्धिकी डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकार शर्मा के निर्दशन में पूरे शहर में एक चीफ वार्डेन  डिप्टी चीफ वार्डन  स्टाफ आफिसर  घटना नियात्रणा अधिकारी पोस्ट वार्डन सेक्टर वार्डेन फायर फाइटर्स कोरोना लाक डाऊन में निः काम सेवा भाव से हर द्देत्र में जिला प्रशासन पुलिस स्वास्थ विभाग के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर जरूरत मन्दो को राशन भोजन बुजुर्ग एवं द्वियाग जनो को जरूरत के समान दवाइया पंहुचाना मोहल्लो में स्वास्थ परिक्षण व बाहर से आये व्यक्ती की सूचना कन्ट्रोल रुम को देना राशन वितरण में शोशल डिस्टेंस का पालन व घरो से बाहर ना निकलने के लिए प्रेरित करना साफ सफाई दवा का छिड़काव कराना व किसी भी प्रकार की मदत करने में असली कर्म वीर हमारा प्रत्येक सिविल डिफेन्स का वालेन्टियर्स है।


डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने लाख डाउन में बेहतरीन कार्य के लिए सिविल डिफेंस को कोरोना वारियर्स की संज्ञा दी है शुक्रवार को डीएम ने गणमान्य नागरिक, व्यापार मंडल,एनजीओ सिविल डिफेंस अपराध निरोधक कमेटी के साथ बैठक की बताया कि यलो ब्रिगेड लॉक डाउन के दौरान जैकेट मास्क गेलप्स आदि पहन कर पहुंच जाते हैं। और अपनी ड्यूटी बड़ी ही अच्छी तरह से करते हैं इस मौके पर डिप्टी कंट्रोलर ओनकर शर्मा,चीफ़ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन आईसीयू ऑफिसर मोहम्मद याकूब, रौनक गुप्ता जी उपस्थित रहे